Definition of Direct Sale:-किसी भी प्रोडक्ट्स को पहले खुद Use करके उसके बारे में लोगों बताना एवं Use करवाना Direct Marketing/Direct sale Business कहलाता है इसकी कोई भी फिक्स लोकेशन नहीं होती है तथा दूसरे को use से जो कमिशन आता है उसे डायरेक्ट सेल income कहा जाता है।
Types of Selling:-
Direct Selling or Indirect Selling:-
Direct Sale:-
Direct sale में कोई भी प्रोडक्ट्स Factory से डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से नए डिस्ट्रीब्यूटर या costumer के पास पहुँचता है अतार्थ यहाँ कंपनी के प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर किसी costumer के पास पहुंचाता है वह costumer प्रोडक्ट को use करता है और संतुष्ट होने के बाद खुद sale करने लग जाते है तथा डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है और इनकम कमाना स्टार्ट कर देता है।
Manufacturing(Factory)
👇
Company(No add.by Celebrity)
👇
Distributor (1 st time Purchase Then Selling & Advertisement by Distributer)
👇
Consumer/Distributor
Indirect Selling Process:-
Factory
👇
Company (Tag/Add.)
👇
Distributers
👇
Whole seller
👇
Shopkeeper/Retailer
👇
Costumer
HISTORY OF DIRECT SALE
Direct Sale Business के शुरूआत की बात की जाए तो 1886 में एक Avon नाम की कंपनी ने एक प्लान बनाया था।जिसकी पहली consultant एक महिला थी जिसका नाम
Mrs.P.F.E.ALBEE था।
जो प्रोडक्ट्स को Door to Door बेचने का काम करती थी पर उस समय ये काम ज्यादा ही चला।
इसके बाद 1920 में U.S.A.में इटली से एक चाल्स पूंजी नाम का पर्सन आता है और लॉगो के सामने एक schime रखता है,जिसमें कुछ condition होती है:-
1.यदि कोई पोन्ज़ी को पैसे 45 दिन के लिए देता है तो पोन्ज़ी 1.5 गुणा देगा।
या
2.यदि कोई पोन्ज़ी को पैसे 90 दिन के लिए देता है तो पोन्ज़ी 2 गुणा देगा।
'इस schime पर usa के बहुत लॉगो ने इन्वेस्ट किया कुछ टाईम तो अच्छी चली लेकिन बाद में बहुत सारे लॉगो के लगभग 20 मिलियन डॉलर ले के भाग गया फिर बाद में पकड़ा गया और इस स्कीम पर हमेशा के लिए बेन लग गया '
"A PONZI SCHEME is a fraudulent investing scam promising high rates of return with little risk to investors.The Ponzi scheme generates returns by acquiring new investors.This is similar to a pyramid scheme in that both are based on using new investors'funds to pay the earlier backers."
In 1930:-
3 comments:
Wao sir Direct selling ke bare me bhut acchi information di h, Thanku so much
Great information senior ji
shandar
Post a Comment