Active & Passive income

 

IMPORTANCE OF INCOME IN HUMANLIFE:-

                   Present की बात की जाए तो Life में पेसोंं का होंना बहुत जरूरी है, पर ऐसा नहीं है कि पेसोंं के बिना कुछ भी नहीं पर वर्त्तमान में पैसा कमाना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि वर्त्तमान की सभी सुख सुविधाये पेसोंं से ही पूरी हो पाती है इसीलिए लाइफ पैसा बहुत ज्यादा जरूरी है।लेकिन पैसे कमाने के पीछे येसा नहीं की लाइफ को ही सही से जीना छोड़ दो।जीवन में लाइफ और पैसा दोनों जरूरी है,इसीलिए पूरी लाइफ काम न कर के कुछ समय में ऐसा काम किया जाए जहा से लाइफ टाइम इनकम आती है।

TYPES OF INCOME:-



1.ACTIVE INCOME:-

             Active Income का मतलब ऐसी Income से है जिसमें लाइफ को जीने के लिए हमेशा काम करना होता है,लेकिन इसमें इनकम कम होती है और काम ज्यादा करना होता है।


2.PASSIVE INCOME:-




Passive Income का मतलब ऐसी income से जिस बिज़नेस को स्टार्ट करने से लेकर एक अच्छे स्थर पहुंचने के बाद चाहे काम करे या ना करें पर income मिलती रहती है।

में आपको कुछ उदाहरण के माध्यम से समझता हूँ:-

1.एक किसान खेतों में बार-बार फसल बोते है और Active रहके काम करते है तभी इनकम मिलती है।

2.एक मजदूर / जॉब करने वाले Person भी जब तक काम करते रहते है तब तक active income मिलती है।

3.कहानी:- 1.



एक गावं में एक मछुआरा और उसके घर के सामने एक अमीर सेठ रहता था।मछुआरे को अमीर आदमी का घर और येशो आराम देख कर मन में बहुत घृणा होती थी और भगवान से प्रार्थना करता था कि भगवान अमीर आदमी इतना अमीर क्यों है। इसके पास बाप दादाओ की पूंजी है इसी लिए अमीर है नहीं तो इससे ज्यादा मेहनत तो में करता हूँ ।में अमीर क़्यों नहीं बना।

      और भगवान से प्रार्थना करता है कि मेरे जैसा ही गरीब बनादो फिर देख़ते है कौन आगे निकलता है।भगवान बोलते हैं तथास्तु.... फिर आमिर भी गरीब बन जाता है।

        अब दोनों साथ मछली पकड़ने जाते थे।दोनों ने पहले दिन 2-2 मछली पकड़ी।पहले से जो गरीब था उसने दोनों मछली को घर में पका कर खा ली और जो पहले अमीर आदमी था उसने 1/2 मछली घर पर खाने को दी 1.5 मछली को बेछ्कर कुछ घर पर काम के सामान लिए और एक मछली पकड़ने की जाल ली।अगले दिन पहले से गरीब आदमी व दूसरा गरीब जो पहले अमीर था दोनों मछली पकड़ने गये लेकिन दूसरा गरीब साथ एक नए आदमी को किराये पर लेकर गया।पहले वाले गरीब ने वापस से 2 ही मछली पकड़ी लेकिन दूसरे ने 2 और 2 उसके किराये के आदमी ने Total-4 मछली पकडी।पहले वाले गरीब ने पहले दिन की तरह किया जबकि दूसरे ने 1 मछली किराये के आदमी को और 1 परिवार के लिए और बाकी 2 मछली को बेच के परिवार के लिए कुछ राशन और 1ओर जाल और ख़रीदी।अगले दिन पहला गरीब आदमी मछली पकड़ने अकेला गया जबकि दूसरे आदमी के साथ 2 किराये के आदमी और गये।पहले ने 2 मछली पकड़ी जबकि दूसरे और उसके किराये 2 आदमी ने मिल कर 6 मछली पकड़ी।पहले गरीब ने पहले जैसा किया जबकि दूसरे गरीब ने अपने काम करने वालोंं की संख्या बड़ा ली और ज्यादा इनकम कमाने लगा।कुछ टाइम बाद देखा पहला आदमी जो पहले गरीब था वेसा ही था जबकि दूसरा जो पहले आमिर था उसने दिमाग़ से काम किया और अपनी इनकम बड़ा कर फिर से अमीर बन गया। 

इस कहानी से यह सीखनें को मिला की दिमाग से काम करने वाला और दूसरे लोगों से काम कराने वाला व्यक्ति Passive Income कमाता है।जबकि प्रतिदिन समान मेहनत करने वाला वैसा का वैसा ही रहता है।वह कभी आमिर नहीं बनता है और हमेशा Active ही कमाता है। 

कहानी 2:- 

एक समय की बात है एक गावं में पानी की बहुत कमी थी गावं वाले बहुत दूर नदी से पानी लाते थे।उसी गावं में 2 दोस्त थे-राम और श्याम।वो दोनों बाल्टीयो से पानी ला कर गावं में 1₹ पर बाल्टी से पानी बेचते थे।ये उनके प्रतिदिन का काम बन गया था।एक दिन श्याम के दिमाग में एक विचार आया कि यदि नदी से गावं तक पाइपलाइन लगा दी जाए तो हमारा पैसा एक बार ही लगेगा लेकिन हमें घरबैठे पर बाल्टी 1₹ मिल जाएगा और पहले Active रूप से काम करके पूरे दिन में 20-30 ₹ कमाते थे अब बहुत ज्यादा कमाया जा सकता है। 

       राम को बहुत Risk लगी।उसके दिमाग में बहुत विचार आए की पाइपलाइन नहीं चली तो,पानी गावं नहीं पंहुचा तो,पैसे बहुत लगेंगे,इतने पैसे कहा से लाऊंगा,काम नहीं चला तो......वगेरा..वगेरा।ऐसा सब सोच के विचार किया की वही काम अच्छा है।उसमें कोई इन्वेस्टमेंट्स नहीं है।जबकि श्याम ने वो काम स्टार्ट कर लिया और एक दिन अपने गावं का सबसे अमीर आदमी बन गया।और उसने बाद में अनेक गावं में भी पाइपलाइन बिछा कर पैसा कमाना स्टार्ट कर दिया और जिले का बहुत बड़ा आदमी बन गया। 

इस कहानी से यह सीखने को मिला की जो Active रूप से काम करते है वो लाइफ में उतना ही कमा पाते है जिससे अपनी लाइफ काट सके।बड़ा करने के लिए श्याम की तरह रिस्क लेना होता है।

  Facebook Page:-

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Direct selling Business Help Some Questions & There Answer

  Q.1.What to Build a New Network in Direct sale?  Q.2.What is the best way to build a strong Network?  Q.3.What is the Formula to Build a s...